राष्ट्रीय बीज निगम ने 2023-24 के लिए 35.3 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया
राष्ट्रीय बीज निगम ने 2023-24 के लिए 35.3 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया
नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एनएससी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 35.30 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया है।
कृषि मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनएससी ने बयान कहा, ‘‘उसने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 35.30 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया है, जो निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के दिशानिर्देशों के अनुपालन में उसके नेटवर्थ का पांच प्रतिशत है।’’
यह अबतक का सबसे अधिक लाभांश है। यह वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय कृषि विकास में योगदान देने की एनएससी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
एनएससी की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक मनिंदर कौर द्विवेदी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाभांश का चेक सौंपा।
चौहान ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि किसानों को हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले बीज मिलें। उन्होंने कहा कि एनएससी को इस मिशन में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी और संयुक्त सचिव (बीज) अजीत कुमार साहू भी उपस्थित थे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



