नैनो तरल यूरिया का उत्पादन करेगी नेशनल फर्टिलाइजर्स लि.

नैनो तरल यूरिया का उत्पादन करेगी नेशनल फर्टिलाइजर्स लि.

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने शुक्रवार को नैनो लिक्विड यूरिया उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की।

एनएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ‘‘अपने नांगल संयंत्र में अत्याधुनिक नैनो प्रौद्योगिकी का उपयोग करके अपने नवीनतम और अत्यंत प्रभावी संस्करण को पेश करके नैनो यूरिया के क्षेत्र में कदम रखेगी।’’

कंपनी अपने नांगल संयंत्र में नए संस्करण के साथ प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की 1.5 लाख बोतलें बनाएगी।

एनएफएल ने कहा, ‘‘कंपनी बाजार में मौजूदा समय में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के नैनो यूरिया संस्करणों की प्रभावशीलता और स्वीकार्यता का अध्ययन करके व्यापक खेत में अनुसंधान कर रही है।’’

कंपनी ने कहा कि नैनो यूरिया पोषक तत्वों के अवशोषण के मामले में अधिक कुशल है और नाइट्रोजन को पहले के मुकाबले अधिक धीरे-धीरे छोड़ता है। यह पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल है क्योंकि यह ग्रीनहाउस गैसों के रूप में वायुमंडल में जाने वाले नाइट्रोजन की मात्रा को कम करता है।

नियामक सूचना में कहा गया है कि एनएफएल देश में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के बीच सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक है, जिसकी विभिन्न प्रकार के उर्वरकों, बीजों और फसल सुरक्षा उत्पादों में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी का कृषि व्यवसाय भारतीय मिट्टी के लिए आवश्यक वैकल्पिक उर्वरकों की एक विस्तृत श्रृंखला को जोड़ने के साथ विस्तार कर रहा है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण