नैसकॉम ने भारत में जिम्मेदार एआई के लिए ‘डेवलपर्स प्लेबुक’ का किया अनावरण

नैसकॉम ने भारत में जिम्मेदार एआई के लिए ‘डेवलपर्स प्लेबुक’ का किया अनावरण

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 04:56 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग संघ नैसकॉम ने ‘भारत में जिम्मेदार एआई के लिए डेवलपर्स प्लेबुक’ का अनावरण किया है।

इस ‘प्लेबुक’ का अनावरण जटिल तथा तेजी से विकसित हो रहे कृत्रिम मेधा (एआई) जोखिम प्रबंधन परिदृश्य में डेवलपर्स के समक्ष पेश होने वाली चुनौतियों के बीच किया गया।

यह ‘प्लेबुक’ डेवलपर को भारत में एआई के वाणिज्यिक विकास, परिनियोजन और उपयोग से जुड़े संभावित जोखिमों की पहचान करने और उन्हें कम करने के लिए एक स्वैच्छिक ढांचा प्रदान करती है।

नैसकॉम ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ जटिल और तेजी से विकसित हो रहे एआई जोखिम प्रबंधन परिदृश्य में डेवलपर के समक्ष पेश होने वाली चुनौतियों को पहचानते हुए नैसकॉम रिस्पॉन्सिबल एआई हब ने ‘भारत में जिम्मेदार एआई के लिए डेवलपर्स प्लेबुक’ का अनावरण किया।’’

नयी दिल्ली में कॉन्फ्लुएंस फॉर रिस्पॉन्सिबल इंटेलिजेंस (आरआईसीओएन) के उद्घाटन समारोह में इस ‘प्लेबुक’ का अनावरण किया गया।

आईटी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं इंडियाएआई मिशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक सिंह ने इस मौके पर कहा, ‘‘ यह ‘प्लेबुक’ नवप्रवर्तकों को संभावित जोखिमों की पहचान करने, सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ तालमेल बैठाने और एआई विकास तथा तैनाती के लिए विकसित दृष्टिकोणों की अनुमति देते हुए जिम्मेदार एआई पद्धतियों को अपनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करती है।’’

नैसकॉम की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य रणनीति अधिकारी संगीता गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि यह ‘प्लेबुक’ डेवलपर को अपनी कार्यप्रणाली को जिम्मेदारी के सिद्धांतों के अनुरूप ढालने के लिए एक व्यावहारिक ढांचा प्रदान करती है।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय