चेन्नई, 12 मार्च (भाषा) नैसकॉम फाउंडेशन और डीएक्ससी टेक्नोलॉजी ने 3.80 लाख से अधिक लोगों को डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाने में मदद की है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नैसकॉम फाउंडेशन और डीएक्ससी टेक्नोलॉजी ने दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में युवाओं को डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास और कई अन्य लोगों के बीच महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की है।
नैसकॉम फाउंडेशन ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत 3.80 लाख लोगों ने डिजिटल साक्षरता पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिसमें तमिलनाडु के 37,000 लोग भी शामिल हैं।
फाउंडेशन की मुख्य कार्यपालक अधिकारी निधि भसीन ने कहा, ‘‘डीएक्ससी टेक्नोलॉजी के साथ हमारे सहयोग ने चार लाख वंचित लोगों को प्रौद्योगिकी के सहारे सक्षम बनाया है, जिससे डिजिटल स्वीकृति में तेजी आई है।’’
इस कार्यक्रम ने देशभर में 25,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके कौशल में खाई को दूर करने में मदद की है। यह प्रशिक्षण फुल स्टैक, पायथन, साइबर सिक्योरिटी और डेटा एनालिटिक्स सहित गहन-तकनीकी पाठ्यक्रमों पर केंद्रित है।
डीएक्ससी टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक (भारत) नचिकेत सुखतंकर ने कहा, ‘‘हम इससे खुश हैं कि इस प्रयास से 1,000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और उन्हें भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए एक महत्वपूर्ण मुकाम मिला है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय