Milk Price: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, दूध के दाम में फिर हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी, इस दिन से लागू होगी नई कीमत

दूध के दाम में फिर हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी, Nandini Milk Price Increase by 2 Rs From 26 june After Fuel Price Hike

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 04:02 PM IST

बेंगलुरुः Nandini Milk Price Increase by 2 Rs कर्नाटक दुग्ध फेडरेशन (केएमएफ) ने मंगलवार को दूध के दामों में 26 जून से वृद्धि करने की घोषणा की लेकिन यह भी कहा कि वह आधे और एक लीटर की थैलियों में 50 मिलीलीटर मात्रा बढ़ायेगी। अभी कुछ दिन पहले कर्नाटक सरकार ने ईंधन पर बिक्रीकर बढ़ा दिया था, जिससे राज्य में पेट्रोल प्रति लीटर तीन रुपये एवं डीजल साढ़े तीन रुपया महंगा हो गया।

Read More : Ulajh Release Date: 5 जुलाई को रिलीज नहीं होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’, मेकर्स ने की नई तारीख की घोषणा

Nandini Milk Price Increase by 2 Rs केएमएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘चूंकि वर्तमान में फसल कटाई का मौसम है, इसलिए सभी जिला दुग्ध संघों के पास दूध का भंडारण प्रतिदिन बढ़ रहा है और वर्तमान भंडारण लगभग एक करोड़ लीटर है। इस पृष्ठभूमि में, हर थैली की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की जा रही है तथा उपभोक्ताओं को हर आधा लीटर (500 एमएल) और एक लीटर (1000 एमएल) की थैली में 50एल अतिरिक्त दूध दिया जा रहा है।’’

Read More : कल से पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं, सरकार ने कलेक्टरों के दिए ये अहम निर्देश 

उसने कहा, ‘‘डेयरी उद्योग में कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स महामंडल देश में दूसरा सबसे बड़ा महामंडल है। केएमएफ पिछले पांच दशकों से अपने सदस्य दूग्ध संघों के माध्यम से राज्य के 27 लाख से अधिक डेयरी किसानों से दूध खरीद रहा है और उसका प्रसंस्करण कर रहा है एवं ‘नंदिनी’ ब्रांड नाम से उत्तम गुणवत्ता के विभिन्न प्रकार के दूध एवं दुग्ध उत्पाद पेश कर रही है।’’

Read More : Good News for Govt employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! पुरानी पेंशन को लेकर राज्य सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान… 

अब देना होगा इतना पैसा

फिलहाल नंदनी की 500 मिली लीटर दूध की थैली का दाम 22 रुपये है । इस वृद्धि के बाद अब इस वृद्धि से 550 मिलीलीटर की थैली 24 रुपये में मिलेगी। इसी तरह 1000 मिलीलीटर दूध की थैली 42 रुपये में मिल रही थी, लेकिन अब 44 रुपये में 1050 मिलीलीटर दूध की थैली मिलेगी। नंदिनी ब्रांड के दूध की अन्य श्रेणियों के दाम भी बढ़ाये गये हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp