नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (केएमएफ) ने जल्द ही हरियाणा में ‘नंदिनी’ गाय का दूध बाजार में उतारने की घोषणा की है।
केएमएफ की पहले से ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में उपस्थिति है और हाल ही में इसने दिल्ली में प्रवेश किया है।
केएमएफ के उत्तर भारत प्रमुख, अमित सिंह ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘नंदिनी दूध जल्द ही हरियाणा में भी उपलब्ध होगा।’’
उन्होंने कहा कि संघ ने उत्तर भारत में नंदिनी दूध उत्पादों के वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए उत्तर भारत के वितरकों के साथ बैठक की।
बैठक में केएमएफ के प्रबंध निदेशक पी आर मंजेश और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में नंदिनी गाय का दूध और अन्य डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।
लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘हर घर नंदिनी अभियान’ शुरू किया गया है।
नंदिनी गाय का दूध उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी संयंत्र में पैक किया जाता है, जिसकी प्रसंस्करण क्षमता 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन है, और हरियाणा सहकारी संघ के रोहतक संयंत्र में भी पैक किया जाता है, जिसकी प्रसंस्करण क्षमता एक लाख लीटर प्रतिदिन है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)