कोहिमा, पांच नवंबर (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने पूंजीगत घाटे की भरपाई के लिए 16वें वित्त आयोग से 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि मांगी है। वित्त आयोग ने मंगलवार को राज्य का दौरा किया।
रियो ने आयोग से एक ऐसी व्यवस्था बनाने की अपील की, जो पूर्वोत्तर राज्य को अच्छी वित्तीय स्थिति में रखे और उन्हें राष्ट्र की प्रगति और विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ बनाये। उन्होंने यहां आयोग के सदस्यों के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के साथ राज्य की सीमा पर 364 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बनाने के लिए 9,000 करोड़ रुपये और सिएथु में एक हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 865 करोड़ रुपये की जरूरत है।
उन्होंने आयोग के समक्ष यह भी प्रस्ताव रखा कि पूंजी घाटे की भरपाई के लिए 40,386.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाए, ताकि विकास के लिए अनुकूल माहौल बन सके।
रियो ने आयोग को बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था के कई प्रमुख क्षेत्रों में काफी प्रगति हुई है, और कृषि तथा संबद्ध क्षेत्र धीरे-धीरे वाणिज्यिक फसलों की ओर बढ़ रहा है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय