नड्डा ने एफएसएसएआई से खाद्य सुरक्षा मुद्दों पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने को कहा

नड्डा ने एफएसएसएआई से खाद्य सुरक्षा मुद्दों पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने को कहा

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को खाद्य नियामक एफएसएसएआई से खाद्य सुरक्षा मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने और स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देने को कहा।

एक सरकारी बयान के अनुसार, नड्डा ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) मुख्यालय में अपनी समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘साक्ष्य आधारित जानकारी के माध्यम से विभिन्न खाद्य सुरक्षा मुद्दों पर उपभोक्ताओं और नागरिकों को सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है। तभी हमारा काम समग्रता में पूरा होगा।’’

नागरिकों की भलाई में खाद्य सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए नड्डा ने एफएसएसएआई से उपभोक्ताओं, उद्योग और हितधारकों को न केवल नियामकीय मुद्दों पर बल्कि स्वस्थ खाने की आदतों को विकसित करने के लिए आदतों में बदलाव पर भी जागरूक करने का आग्रह किया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय