नई दिल्ली: कर्मचारियों और पेशनभोगियों के लिए आरबीआई ने बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई ने कहा है कि अब छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक अगस्त 2021 से राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था यानि एनएसीएच सुविधा हफ्ते में सात दिन मिलेगी। बता दें कि एनएसीएच भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा संचालित थोक भुगतान प्रणाली है। इसके जरिए कई क्रेडिट ट्रांसफर मसलन लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान किया जा सकता है।
आरबीआई गर्वनर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। ज्ञात हो कि यह सुविधा फिलहाल कार्यदिवस के दिन ही उपलब्ध रहती है, छुट्टियों के दिन यह सुविधा बंद रहती है।
क्या होता है NACH
यह एक ऐसी बैंकिंग सर्विस है जिसके जरिए कंपनियां और आम आदमी पेमेंट प्रक्रिया आसानी से पूरी कर लेते हैं। सैलरी पेमेंट, पेंशन ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल, पानी का बिल का पेमेंट इसी के जरिए होता है। आज अपने प्रेस वार्ता में आरबीआई गर्वनर ने कहा, ‘इस प्रक्रिया के सुधार के बाद सरकारी सब्सिडी समय और पारदर्शी तरीके से लोगों के खातों में पहुंच जाएगी।’