नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) फ्लिपकार्ट समर्थित ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मिंत्रा ने ‘एम-नाउ’ नाम से क्विक कॉमर्स यानी रोजमर्रे के इस्तेमाल वाले सामान को तेजी से पहुंचाने की सेवा शुरू की है।
इसके तहत बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में दो घंटे के भीतर वस्तुओं की आपूर्ति की गारंटी देने वाली त्वरित सेवा का प्रायोगिक तौर पर संचालन किया जा रहा है।
एक सूत्र के अनुसार, पायलट परियोजना ‘एम-नाउ’ बेंगलुरु के चुनिंदा पिन कोड क्षेत्रों में सक्रिय है और ‘यह कैसे काम करता है, यह देखने के लिए’ सीमित उत्पादों का चयन किया गया है।
सूत्र ने कहा कि पायलट परिचालन से मिली सीख के आधार पर यह सेवा अन्य स्थानों पर भी शुरू की जाएगी।
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 2022 में मेट्रो शहरों में एम-एक्सप्रेस नामक एक ‘एक्सप्रेस डिलीवरी’ सेवा शुरू की थी, जिसका लक्ष्य ऑर्डर करने के 24-48 घंटों के भीतर उत्पादों को वितरित करना है।
मिंत्रा के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने पहले एम-एक्सप्रेस पेश किया था, ताकि गति के मामले में ग्राहक-अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और कुछ चुनिंदा पिनकोड में तेज डिलीवरी के लिए प्रयोग किया जा रहा है। हम इसे औपचारिक रूप से शुरू करने से पहले प्राप्त जानकारी के आधार पर इसे और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।”
मिंत्रा एम-नाउ के साथ क्विक कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश करने वाले चुनिंदा विशेष फैशन मंच में से एक होगी।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)