सरकारी खरीद बढ़ने की आशंका से सरसों तेल-तिलहन में सुधार

सरकारी खरीद बढ़ने की आशंका से सरसों तेल-तिलहन में सुधार

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) सरसों की सरकारी खरीद होने की आशंका के बीच स्टॉकिस्टों और तेल पेराई मिलों द्वारा सरसों का दाम बढ़ाने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले सरसों तेल-तिलहन के दाम में सुधार दर्ज हुआ। ठंडे कारोबार के बीच मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन और बिनौला तेल के थोक दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों की आवक घटने और सरसों तिलहन की सरकारी खरीद शुरू होने की संभावनाओं के बीच स्टॉकिस्टों को सरसों के दाम बढ़ने की उम्मीद है। वृद्धि की आशंकाओं के मद्देनजर इन स्टॉकिस्टों और तेल पेराई मिलों ने देश की विभिन्न मंडियों में सरसों के दाम में 50-75 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। इस वृद्धि के कारण सरसों का जो हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 4-5 प्रतिशत नीचे चल रहा था, वह अब 2-3 प्रतिशत ही नीचे रह गया है। यानी किसानों को एमएसपी से अब भी सरसों तिलहन का दाम कम ही मिल रहा है।

सूत्रों ने कहा कि कारोबार ठंडा रहने के बीच बाकी तेल-तिलहन (मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन और बिनौला तेल) के दाम पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

उन्होंने कहा कि कांडला बंदरगाह पर सोयाबीन डीगम तेल का स्टॉक घट चला है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,150-6,200 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,700-6,025 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,240-2,540 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,350-2,450 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,350-2,475 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,100-4,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 3,800-3,850 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय