Edible oil price: नयी दिल्ली। शिकॉगो एक्सचेंज के बंद रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में सोमवार को सोयाबीन तिलहन और घबराहटपूर्ण बिकवाली के कारण सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई, जबकि कारोबार कमजोर रहने के बीच बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज आज बंद है जबकि मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे कमजोर था और शाम के कारोबार में फिलहाल यहां सुधार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज के बंद रहने के बीच डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तिलहन में गिरावट रही। जबकि कारोबार कमजोर रहने के बीच सोयाबीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। आगे बाजार खुलने के बाद सोयाबीन तेल के दाम के रुझान के स्पष्ट होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि विदेशी सस्ते आयातित तेलों के रहते अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अधिक लागत होने की वजह से सरसों का मंडियों में खपना आसान नहीं होगा। सरसों की नई फसल की आवक शुरू होने के बीच किसानों ने घबराहट में कुछ बिकवाली की जिससे सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आई।
सरसों पहले से ही एमएसपी से 10-12 प्रतिशत नीचे दाम पर बिक रहा है। ऐसी संभावना है कि सरसों जब तक आयातित तेलों से नीचे दाम पर नहीं बेचा जायेगा जब तक यह खपेगा नहीं। लेकिन विदेशी आयातित तेलों से भी और नीचे दाम पर किसान शायद ही सरसों बेचने को राजी हों। उन्होंने कहा कि आयात करने में नुकसान और जाड़े की मांग कमजोर होने की वजह से कारोबार मंदा रहने के बीच सीपीओ और पामोलीन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। सूत्रों ने कहा कि पंजाब में पहले सरसों और सूरजमुखी एमएसपी से नीचे बिक रहा था अब कपास भी एमएसपी से लगभग 25 प्रतिशत नीचे दाम पर बिक रहा है जो देशी तेल-तिलहनों की बुरी होती हालत को दर्शाता है।
Read more: Hot Sexy Video: भोजपुरी स्टार ने अपने हॉट डांस से मचाया तहलका, फैंस के छुड़ाए पसीने..
सरसों तिलहन – 5,340-5,390 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,665-6,740 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,350-2,625 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,685 -1,780 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,685 -1,785 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,325 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,900 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,525 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,005-5,035 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,815-4,855 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।