एमआरपीएल ने कच्चा तेल के भंडारण के लिए इंडियन स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व्स के साथ किया समझौता

एमआरपीएल ने कच्चा तेल के भंडारण के लिए इंडियन स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व्स के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 08:20 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक), छह जनवरी (भाषा) मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लि. ने कच्चे तेल के भंडारण के लिए इंडियन स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व्स लि. (आईएसपीआरएल) के साथ मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत कंपनी तेल भंडारण के लिए आईएसपीआरएल के भूमिगत भंडारण क्षेत्र का उपयोग करेगी।

इस भागीदारी का उद्देश्य मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (एमआरपीएल) की कच्चे तेल की भंडारण क्षमता को बढ़ाना, आपूर्ति सुरक्षा सुनिश्चित करना और वैश्विक बाजार की अस्थिरता से उत्पन्न होने वाले जोखिमों को कम करना है।

समझौते पर एमआरपीएल के कार्यकारी निदेशक (रिफाइनरी) बी सुदर्शन और आईएसपीआरएल के डिप्टी सीईओ अतुल गुप्ता ने हस्ताक्षर किये। इस मौके पर एमआरपीएल के प्रबंध निदेशक एम श्यामप्रसाद कामत और आईएसपीआरएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक एलआर जैन मौजूद थे।

समझौते के तहत, एमआरपीएल, आईएसपीआरएल की सुविधाओं में भंडारण पट्टे पर लेगी।

अधिकारियों ने कहा कि एमआरपीएल की रिफाइनरी के समीप आईएसपीआरएल के भंडारण स्थलों की रणनीतिक स्थिति से परिवहन लागत में कटौती करने और सुचारू लॉजिस्टिक की सुविधा में मदद मिलेगी। इस सहयोग से जहां एक तरफ एमआरपीएल की कच्चे तेल खरीद की रणनीति अनुकूलतम होगी, वहीं भारत के ऊर्जा सुरक्षा प्रयासों का समर्थन मिलेगा।

भाषा रमण अजय

अजय