एमआरएफ का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत घटकर 470.70 करोड़ रुपये पर

एमआरएफ का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत घटकर 470.70 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 02:45 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 02:45 PM IST

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरकर 470.70 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 586.60 करोड़ रुपये रहा था।

एमआरएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 6,881.09 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,210.17 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 455.43 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 571.93 करोड़ रुपये था।

कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय सितंबर तिमाही में 11.1 प्रतिशत बढ़कर 6,760.37 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,087.56 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय