पशु कल्याण प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए एडब्ल्यूबीआई, एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में समझौता

पशु कल्याण प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए एडब्ल्यूबीआई, एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में समझौता

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 08:18 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने बृहस्पतिवार को पशु कल्याण का समर्थन करने वाले नागरिक समाज के सदस्यों को कानूनी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हैदराबाद में एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर एडब्ल्यूबीआई के चेयरमैन अभिजीत मित्रा और एनएएलएसएआर के कुलपति श्रीकृष्ण देव राव ने हस्ताक्षर किए।

बयान में कहा गया कि इसका उद्देश्य मानद पशु कल्याण प्रतिनिधियों (एचएडब्ल्यूआरएस) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना है जो जिला पशु क्रूरता निवारण सोसायटी (एसपीसीए) और राज्य पशु कल्याण बोर्डों के साथ काम करते हैं।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में पशु कल्याण कानून, प्रक्रियाओं और जांच तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सत्र के प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागियों को समायोजित किया जाएगा।

एचएडब्ल्यूआरएस नागरिक समाज के सदस्यों के रूप में पशु क्रूरता के प्रति कार्य करते हैं, प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करते हैं, और बचाव कार्यों और आश्रय निर्माण पर स्थानीय अधिकारियों के साथ काम करते हुए परिवहन कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करते हैं।

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत स्थापित एडब्ल्यूबीआई ने 14-30 जनवरी तक देश भर में पशु कल्याण पखवाड़ा मनाने की योजना की भी घोषणा की।

बोर्ड ने हैदराबाद में बायोमेडिकल रिसर्च के लिए राष्ट्रीय पशु संसाधन सुविधा में अपनी 53वीं आम बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न प्रशासनिक और पशु कल्याण मामलों पर चर्चा की गई।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

अनुराग