नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) और इंडोनेशियाई निवेश प्रबंधक संघ एसोसियासी मैनेजर इन्वेस्टेसी इंडोनेशिया (एएमआईआई) ने शनिवार को द्विपक्षीय वित्तीय और आर्थिक सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस साझेदारी से दोनों देशों में म्यूचुअल फंड क्षेत्र मजबूत होंगे, उद्योग मानकों में सुधार होगा, निवेशक शिक्षा और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे अधिक गतिशील, पारदर्शी और वैश्विक रूप से एकीकृत म्यूचुअल फंड परिवेश का मार्ग प्रशस्त होगा।
यह समझौता ज्ञापन भारत और इंडोनेशिया के लिए म्यूचुअल फंड उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, अंतर्दृष्टि और रणनीतियों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच तैयार करेगा।
साझेदारी में व्यापक क्षेत्रों की समझ और आवश्यकता को शामिल किया जाएगा, जिसमें विनियामक सुधार, शासन मानक, आवश्यक निवेशक संरक्षण कदम, डेटा विश्लेषण, अनुसंधान, उत्पाद नवाचार और जोखिम प्रबंधन की आवश्यकता शामिल है।
समझौता ज्ञापन पर यहां हस्ताक्षर किए गए। गौरतलब है कि इंडोनेशिया के म्यूचुअल फंड उद्योग के शीर्ष 12 मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) का एक प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबिअंतो के साथ भारत यात्रा पर आया है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय