मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी 646 करोड़ रुपये में बेची

मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी 646 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - July 16, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - July 16, 2024 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने मंगलवार को खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 646 करोड़ रुपये में बेच दी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने गुरुग्राम स्थित जोमैटो में 2.84 करोड़ से ज्यादा शेयर यानी 0.3 प्रतिशत हिस्सेदारी को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बेच दिया।

इन शेयरों का निपटान 226.85 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 645.84 करोड़ रुपये हो गया।

जोमैटा के शेयर खरीदने वाली कंपनियों में एक्सिस म्यूचुअल फंड, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन शैक्स, मैथ्यूज एशिया, मॉर्गन स्टेनली, हांगकांग स्थित ऑप्टिमस कैपिटल मैनेजमेंट और निवेश प्रबंधन फर्म पोलर कैपिटल शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय