नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) तिलहन किसानों द्वारा लागत से कम दाम पर बिकवाली से बचने के लिए मंडियों में कम आवक लाने से देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को अधिकांश तेल-तिलहन (सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल) कीमतों में सुधार का रुख रहा। आयात से कम दाम पर बिकवाली तथा ऊंचे भाव पर लिवाल नहीं होने के बीच क्रमश: सोयाबीन तेल और पाम-पामोलीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सर्दियों की हल्की मांग निकलने के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम में सुधार आया।
उन्होंने कहा कि 15 फरवरी के आसपास यानी नयी फसल आने तक सरसों में यूं ही मामूली घट बढ़ देखी जा सकती है।
सूत्रों ने कहा कि मूंगफली किसानों को खेती की जो लागत बैठती है, उस दाम पर लिवाल नहीं मिल रहा। मजबूरन किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 15 प्रतिशत नीचे दाम पर अपनी ऊपज बेचना पड़ रहा है। इस परिस्थिति में किसान कम दाम पर बिकवाली से बच रहे हैं जिस कारण आवक कमजोर रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में भी सुधार आया।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कम दाम पर बिकवाली कमजोर रहने के बीच आवक की कमी होने से सोयाबीन तेल कीमत में सुधार दिखा।
सूत्रों ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में कपास की आज आवक घटकर लगभग 2,500 गांठ रह गई। इस कम आवक के बीच कपास नरमा का भाव सुधरने के बीच बिनौला तेल के दाम में भी सुधार है।
उन्होंने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज के लगभग 1.5 प्रतिशत मजबूत बंद होने के बाद भी आयातकों द्वारा आयात लागत से लगभग पांच प्रतिशत कम दाम पर बिकवाली करने की मजबूरी के बीच सोयाबीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि लिवाली कमजोर रहने के बीच जब आयातक, सोयाबीन तेल आयात की लागत से पांच प्रतिशत कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं तो लगभग इसी दर वाले पाम, पामोलीन को कौन पूछेगा। भाव जरूर ऊंचा बोला जा रहा है पर इसके लिवाल नहीं हैं जिस कारण पाम, पामोलीन के भाव भी पूर्वस्तर पर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,550-6,600 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,900-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,125-2,425 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,300-2,400 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,300-2,425 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,275 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,575 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,375-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,075-4,175 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश माधव
माधव