कमजोर कारोबार के बीच अधिकांश तेल-तिलहन के भाव स्थिर

कमजोर कारोबार के बीच अधिकांश तेल-तिलहन के भाव स्थिर

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) सप्ताहांत के कारण कमजोर कारोबार के बीच मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) समेत अधिकांश तेल तिलहन के भाव अपरिवर्तित बने रहे। लिवाली प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम में मामूली गिरावट रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वैसे बाजार में खाद्यतेलों की मौसमी मांग बनी हुई है लेकिन सप्ताहांत के कमजोर कारोबार के कारण ऊंचे दाम वाले मूंगफली तेल-तिलहन के साथ साथ सोयाबीन तेल-तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम अपरिवर्तित बने रहे।

दूसरी तरफ सरसों तेल-तिलहन एवं बिनौला तेल के दाम में मामूली गिरावट आई। कच्ची घानी की तेल मिल वालों ने आज वैसे सरसों के दाम में 50 रुपये क्विंटल की वृद्धि की है पर कारोबार सुस्त रहने से सरसों कीमतों पर इसका असर नहीं दिखा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,775-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,450-6,725 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,300-2,600 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,195-2,295 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,195-2,310 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,000 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,825 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,885-4,935 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,660-4,795 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण