नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) खाद्य तेलों के अत्यधिक आयात की स्थिति के बीच विदेशी बाजारों में नरमी रहने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सभी तेल-तिलहन के दाम में गिरावट रही। बिनौला के स्टॉक के नगण्य रहने के बीच बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज में 3-3.5 प्रतिशत तथा शिकॉगो एक्सचेंज में 1-1.5 प्रतिशत की गिरावट है।
सूत्रों ने कहा कि देश में तेल-तिलहन का कारोबार घाटे का सौदा बन चला है और ऐसा काफी समय से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब देखना यह है कि यह कितनी देर और सांस ले सकता है।
सूत्रों ने कहा कि देश के तमाम खाद्य तेल संगठन तेल-तिलहन उद्योग की हालत की तो खोज खबर नहीं ले पाये वह केवल इतना कर दें कि सस्ते आयातित तेल उपभोक्ताओं को सस्ते में मुहैया करवा दें।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,875-5,925 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,525 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,615 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,865-1,965 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,865-1,990 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,175 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,770 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,675 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,925 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,440-4,460 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,250-4,375 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय