डीएसटी निधि योजना की मदद से 1,200 से अधिक तकनीक आधारित उत्पाद बाजार में आए

डीएसटी निधि योजना की मदद से 1,200 से अधिक तकनीक आधारित उत्पाद बाजार में आए

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 02:16 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 02:16 PM IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) ज्ञान आधारित और प्रौद्योगिकी संचालित नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकारी पहल डीएसटी निधि योजना की मदद से 1,200 से अधिक उत्पादों और प्रोटोटाइप का विकास किया गया है और 233 पेटेंट हुए हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने नवाचारों के विकास और उपयोग के लिये राष्ट्रीय पहल (निधि) के तहत 1,074 उद्यमियों को सहायता दी, जिन्होंने 571 कंपनियां स्थापित कीं और 3,693 नौकरियां दीं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव अभय करंदीकर द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में इस योजना की शुरुआत से निधि ने भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनमें महिला उद्यमियों की पर्याप्त संख्या है।

भाषा पारुल पाण्डेय

पाण्डेय