ग्वालियर, 11 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस महीने के अंत में जर्मनी और इंग्लैंड की यात्रा पर जाएंगे जहां वह राज्य को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में पेश करेंगे।
मध्यप्रदेश में अगले साल फरवरी में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
यादव ने कहा कि विश्वस्तरीय निवेशक सम्मेलन के आयोजन से पहले दिसंबर, 2025 में नर्मदापुरम और जनवरी, 2025 में शहडोल संभागीय मुख्यालयों पर उद्योग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
यादव ने संवाददाताओं से कहा, “मैं 23 नवंबर से एक दिसंबर तक जर्मनी और इंग्लैंड की यात्रा पर रहूंगा। मैं उद्योगपतियों को आमंत्रित करूंगा और मध्यप्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में पेश करूंगा।”
यादव ने ग्वालियर में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के विकास की संभावना का संकेत देते हुए कहा कि कई पेशेवरों को बेहतर अवसरों की तलाश में यहां से पलायन करना पड़ा है।
भाषा अनुराग अजय
अजय