8th Pay Commission Latest News Today: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? मोदी सरकार के मंत्री ने सदन में दिया जवाब, 1 जनवरी से बढ़ेगा महंगाई भत्ता

8th Pay Commission Latest News Today: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? मोदी सरकार के मंत्री ने सदन में दिया जवाब, 1 जनवरी से बढ़ेगा महंगाई भत्ता

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 01:49 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 02:24 PM IST

नई दिल्ली: 8th Pay Commission Latest News Today  सातवें वेतन आयोग के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है। महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक होने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार 8वें वेतन आयोग का ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। वहीं, जनवरी में एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जानी है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद एक बार फिर से जाग उठी है कि 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए फैसला ले सकती है। कर्मचारियों की उम्मीद पर मोदी सरकार का जवाब भी आ गया है।

Read More: Umang Singhar Latest Statement : ‘पीएम मोदी करें प्लान तैयार..’ यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा? चलो बांग्लादेश, उमंग सिंघार ने क्यों कहा ऐसा..

8th Pay Commission Latest News Today  दरअसल दरअसल, वित्त मंत्रालय ने 3 दिसंबर 2024 को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 8वें वेतन आयोग को लेकर जवाब पेश किया है। राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा के एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है। दरअसल, पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार केंद्रीय बजट 2025-26 में नए वेतन आयोग के बारे में घोषणा करने की सोच रही है।

Read More: Father Marry with Daughter: 24 साल की बेटी से शादी कर 50 साल का पिता बन गया पति, युवती बोली- देते हैं पति का हर सुख, सामने आया वीडियो

बता दें कि केंद्रीय वेतन आयोग आम तौर पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और भत्तों में बदलाव का आकलन करने और सुझाव देने के लिए हर 10 साल में गठित किया जाता है। 28 फरवरी 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सातवें वेतन आयोग का गठन किया था। इसने 19 नवंबर, 2015 को अपनी सिफारिशें दी और 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 को लागू हुईं।

Read More: Abhinav Arora New Video Viral : ‘बजरंगबली का वेश और मुख पर सीता-राम..’ अभिनव अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो आया सामने, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स 

अब अगला वेतन आयोग यानी 8वां केंद्रीय वेतन आयोग 1 जनवरी, 2026 से लागू किए जाने की उम्मीद की जा रही है। जब भी वेतन आयोग लागू होता है, तो यह आम तौर पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन ढांचे में संशोधन की ओर ले जाता है। वेतन में आमतौर पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) शामिल होते हैं। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी का डीए मिलता है। इतना ही भत्ता पेंशनभोगियों को भी दिया जाता है। सरकार साल में दो बार भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी करती है। यह छमाही आधार पर किया जाता है।

Read More: India News Latest and Live Updates 5 December : अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन.. दिल्ली स्पीकर ने की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा, आज होगा देवेंद्र फडणवीस का राजतिलक 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो