बताया गया कि अब कंपनी WhatsApp Calling के नए फीचर पर काम कर रही है. कंपनी इन-ऐप डायलर टेस्ट कर रही है, जिसे बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स मैसेजिंग ऐप से सीधे किसी नंबर को डायल कर सकेंगे। कंपनी इस ऐप को कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनाना चाहती है। वहीं वॉट्सऐप के इस फीचर को Android Beta Version 2.24.9.28 पर स्पॉट किया गया है।