मोबिक्विक ने 9.5 प्रतिशत ब्याज दर वाली एफडी की पेशकश की

मोबिक्विक ने 9.5 प्रतिशत ब्याज दर वाली एफडी की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 10:33 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 10:33 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) डिजिटल वित्तीय सेवा मंच मोबिक्विक ने बुधवार को वित्तीय सेवा कंपनियों के साथ साझेदारी में अपने मोबाइल ऐप पर त्वरित सावधि जमा (एफडी) उत्पाद पेश करने की घोषणा की।

मोबिक्विक ने एक बयान में कहा कि इस वित्तीय उत्पाद का उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बचत प्रक्रिया को सरल बनाना है।

कंपनी ने सावधि जमा उपयोगकर्ताओं को 1,000 रुपये से निवेश शुरू करने और नया बैंक खाता खोले बगैर सालाना 9.5 प्रतिशत तक का रिटर्न पाने की पेशकश की है। उपयोगकर्ता सात दिनों से लेकर 60 महीने तक की जमा अवधि चुन सकते हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण