एमएंडएम फाइनेंस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये पर

एमएंडएम फाइनेंस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 09:53 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 09:53 PM IST

मुंबई, 23 जुलाई (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया है।

गैर-बैंकिंग कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 353 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 1,932 करोड़ रुपये हो गई तथा ब्याज मार्जिन पिछली तिमाही की समान अवधि के 7.1 प्रतिशत से घटकर 6.6 प्रतिशत रह गया।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी कुल आय 20 प्रतिशत बढ़कर 3,760 करोड़ रुपये हो गई तथा प्रबंधन के अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 23 प्रतिशत बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

कंपनी की ऋण लागत एक साल पहले की समान तिमाही के 526 करोड़ रुपये से घटकर 448 करोड़ रुपये रह गई, जिससे लाभ वृद्धि में मदद मिली।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि संग्रह दक्षता 94 प्रतिशत पर बनी हुई है और गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां भी सीमा के भीतर हैं।

भाषा अनुराग

अनुराग