वित्त, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए करार किया

वित्त, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए करार किया

  •  
  • Publish Date - December 15, 2021 / 10:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू-भारत) ने बुधवार को दोनों संगठनों के बीच आंकड़ों के आदान प्रदान के लिए करार पर हस्ताक्षर किए। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) से कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और एफआईयू-भारत के बीच स्वत: और नियमित आधार पर आंकड़ों और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकेगा।

यह एमओयू हस्ताक्षर की तिथि से ही लागू होगा।

बयान में कहा गया है कि इससे संदिग्ध लेनदेन, केवाईसी संबंधित ब्योरे और कंपनियों के अन्य वित्तीय ब्योरे से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकेगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण