अब सड़क हादसे में नहीं जाएगी कार सवार लोगों की जान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी खास प्लान की जानकारी

अब सड़क हादसे में नहीं जाएगी कार सवार लोगों की जान! Minimum 6 airbags mandatory in vehicles carrying 8 passengers: Nitin Gadkari

  •  
  • Publish Date - January 14, 2022 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली: 6 airbags mandatory केंद्र कार विनिर्माताओं के लिए आठ यात्रियों को ले जाने वाले मोटर वाहनों में कम-से-कम छह एयरबैग उपलब्ध कराना अनिवार्य करेगा। इसका उद्देश्य यात्रियों के सुरक्षा स्तर को बढ़ाना है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने SECR की 16 ट्रेनों को किया रद्द, जानिए वजह… 

6 airbags mandatory मंत्री ने लिखा है कि उनके मंत्रालय ने एक जुलाई, 2019 से ड्राइवर एयरबैग के फिटमेंट और एक जनवरी, 2022 से आगे बैठे साथी यात्री के लिये एयरबैग को लगाना अनिवार्य कर दिया है।

Read More: 21 जनवरी को अंतिम भुगतान कर सकेगें Ola Electric Scooter के खरीददार, अगले महीने तक हो जाएगी डिलीवरी

गडकरी ने कहा, ‘‘आठ यात्रियों तक ढोने वाले मोटर वाहनों में सवार लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, मैंने अब कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है।’’ यहाँ जीएसआर का मतलब सामान्य वैधानिक नियम है। गडकरी के अनुसार, यह अंततः सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, चाहे वाहन की कीमत या संस्करण कुछ भी हो।

Read More: यहां लगाया गया सख्त लॉकडाउन, दोपहर 3 बजे ही सो जाते हैं लोग, दाने-दाने को हुए मोहताज