(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने वैश्विक समुदाय को भारत के खनन क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।
खान मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, सऊदी अरब के रियाद की आधिकारिक यात्रा पर गए मंत्री ने कहा कि समूची आपूर्ति शृंखला में मूल्य संवर्धन लोगों की समृद्धि की कुंजी है।
रेड्डी ने मंगलवार को रियाद में ‘फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025’ के मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया। इसकी मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है।
गोलमेज सम्मेलन में अन्य संबंधित पहलुओं के अलावा महत्वपूर्ण खनिजों में आपूर्ति शृंखलाओं के निर्माण और मूल्य-सृजन के अवसर पर ध्यान केंद्रित किया गया।
रेड्डी ने स्वच्छ ऊर्जा प्रणालियों की क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण खनिजों को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा दी गई महत्ता पर प्रकाश डाला।
भाषा अनुराग अजय
अजय