मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मिंडा कॉरपोरेशन का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 25.42 प्रतिशत बढ़कर 74 करोड़ रुपये हो गया है।
मिंडा कॉरपोरेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए उसका एकीकृत राजस्व 1,290 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1,196 करोड़ रुपये था। यह साल-दर-साल आधार पर 7.9 प्रतिशत की वृद्धि है।
मिंडा कॉर्प के चेयरमैन और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक मिंडा ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत वृद्धि की रफ्तार को बनाए रखा, जो हमारे कारोबारी मॉडल की जुझारू क्षमता को दर्शाता है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय