1 दिसंबर से सीधे 6 रुपए महंगा होगा दूध, सहकारी दुग्ध विपणन संघ के अधिकारी ने दी जानकारी

अगले महीने से दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है! milma milk 500ml price1 litre milk price

  •  
  • Publish Date - November 24, 2022 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

तिरूवनंतपुरम:  milma milk 500ml price1 litre milk price केरल की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने अगले महीने से दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) के अध्यक्ष के एस मणि ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

Read More: Daru Dukan Band: शराब प्रेमियों को झटका! प्रदेश के इन दो जिलों में नहीं होगी शराब की बिक्री, जानें वजह

milma milk 500ml price1 litre milk price मणि ने कहा कि लागत में लगातार वृद्धि और डेयरी किसानों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए ऐसा करने का निर्णय किया गया है । मिल्मा ने इससे पहले तीन साल पूर्व 2019 में दूध की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

Read More: सीएम बघेल ने दी राजनांदगांव को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास 

मणि के हवाले से जारी यहां बयान में कहा गया है कि उस समय अतिरिक्त राशि का 83.75 प्रतिशत (3.35 रुपये) किसानों को मिला । उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुपात इस बार भी जारी रहेगा। अर्थात, छह रुपये में से 5.025 रुपये किसानों को मिलेंगे ।’’

Read More: वन विभाग में होगी बंपर भर्ती, वन रक्षक सहित इन पदों पर भर्ती के लिए मिली स्वीकृति

इससे पहले मिल्मा ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी, जिसने पिछले सप्ताह अपनी सिफारिश में कहा था कि किसानों को प्रति लीटर 8.57 रुपये का घाटा हो रहा है । इसके बाद यह कदम उठाया गया है ।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक