Milk Price Hike Today: दूध की कीमतों में सीधे 6 रुपए की बढ़ोतरी, इस दिन से लागू हो जाएंगे नए रेट, जानिए अब एक लीटर के लिए कितना देना होगा

Milk Price Hike Today: दूध की कीमतों में सीधे 6 रुपए की बढ़ोतरी, इस दिन से लागू हो जाएंगे नए रेट, जानिए अब एक लीटर के लिए कितना देना होगा

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 02:11 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 02:11 PM IST
Milk Price Hike Today: दूध की कीमतों में सीधे 6 रुपए की बढ़ोतरी, इस दिन से लागू हो जाएंगे नए रेट / Image Source: Symbolic

Milk Price Hike Today: दूध की कीमतों में सीधे 6 रुपए की बढ़ोतरी, इस दिन से लागू हो जाएंगे नए रेट / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • दूध की कीमतों में 6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी
  • गाय का दूध अब 45 से बढ़कर 51 रुपए
  • भैंस का दूध 55 से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हुआ

शिमला: Milk Price Hike Today प्रदेश सरकार ने सोमवार को किसानों को बड़ी सौगात देते हुए दूध की कीमतों में सीधे 6 रुपए की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद गाय के दूध की कीमत 45 रुपए से बढ़कर 51 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं जबकि भैंस के दूध के दाम 55 रुपए से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि सरकार ने किसानों के लिए ये बड़ी घोषणा बजट 2025-26 में की है।

Read More: Udne Ki Aasha 18th March 2025 Written Update: ‘उड़ने की आशा’ टीवी शो में आया नया मोड़, परेशानियों का सामना करेंगी रोशनी! आएगी नई मुसीबत 

Milk Price Hike Today बजट भाषण के दौरान उन्होंने राज्य की वित्तीय मुश्किलों को स्वीकार करते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार की ओर से लिए गए कर्ज का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पिछले लोन और ब्याज भरने में इस्तेमाल किया गया है। प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बढ़ावा देने की एक बड़ी योजना के तहत, सुखू सरकार वित्त वर्ष 26 में एक लाख और किसानों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अब तक राज्य में 1.58 लाख किसान प्राकृतिक खेती के तरीके अपना चुके हैं।

Read More: Chori Ka Live Video: बुर्का पहनकर दो महिलाओं ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

उन्होंने प्राकृतिक खेती के माध्यम से हल्दी की खेती करने वाले किसानों के लिए 90 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की भी घोषणा की। पर्यटन संबंधी गतिविधियों से राजस्व बढ़ाने के मकसद से सरकार ने राज्य में ऐसे धार्मिक स्थलों और दूसरे स्थलों को विकसित करके ज्यादा टूरिस्ट को आकर्षित करने की पहल का प्रस्ताव दिया है, जिनके बारे में लोगों को मालूम नहीं या वे बहुत कम लोकप्रिय हैं।

Read More: Sambhal Neja Fair: संभल में नहीं होगा नेजा मेले का आयोजन, ढाल-पताका लगने की जगह को सीमेंट से भरा, पुलिस बोली- लुटेरों के नाम पर नहीं होगा कार्यक्रम 

दूध की कीमतों में 6 रुपए की बढ़ोतरी कब से लागू होगी?

बढ़ी हुई कीमतें बजट 2025-26 की घोषणा के बाद जल्द ही लागू हो जाएंगी।

अब गाय के दूध और भैंस के दूध की नई कीमत क्या होगी?

गाय का दूध 51 रुपए प्रति लीटर और भैंस का दूध 61 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

क्या दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा?

हां, इससे दुग्ध उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी।

सरकार ने प्राकृतिक खेती को लेकर क्या घोषणा की है?

सरकार ने 2025-26 में 1 लाख और किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

हल्दी की खेती करने वाले किसानों को कितना MSP मिलेगा?

हल्दी की खेती करने वाले किसानों को 90 रुपए प्रति किलोग्राम का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मिलेगा।