Milk Price Hike: महंगाई से नहीं मिलेगी राहत, दूध के दामों में और होगी बढ़ोतरी..! उपमुख्यमंत्री के इस बयान से लगने लगे कयास

Milk Price Hike: महंगाई से नहीं मिलेगी राहत, दूध के दामों में होगी और बढ़ोतरी..! 'Nandini' milk prices may increase further

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 06:11 PM IST

Milk Price Hike: नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव बीतने के बाद इन दिनों पेट्रोल-डीजल, सोने-चांदी औप सब्जियों से लेकर दूध के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।पहले अमूल, फिर मदर डेयरी और अब कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, अब दूध की बढ़ती कीमतों को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में इनके दाम में और बढ़ोतरी होनी चाहिए।

Read More: Smart Lock: अब कोई भी माई का लाल आपके अकाउंट से नहीं कर पाएगा छेड़छाड़, इस बैंक ने लॉन्च किया स्मार्ट लॉक 

बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। अधिसूचना के अनुसार प्रत्येक पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध दिया जाएगा। दाम महंगे होने के साथ एक अच्छी खबर ये भी है कि अब से हर पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध मिलेगा। इस बढ़ोतरी के बाद डबल टोंड दूध के दाम बढ़कर 1050 एमएल के लिए 44 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे जो नंदिनी मिल्क के सभी मिल्क वेरिएंट्स में सबसे सस्ता है।

Read More: Debina Bonnerjee Health: रामायण की सीता का दर्द से हुआ बुरा हाल, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस 

डी.के. शिवकुमार ने कहा कि बाकी राज्यों में दूध के दाम काफी ज्यादा हैं और कर्नाटक में दूध के दाम कम हैं। ऐसे में कर्नाटक में भी दूध के रेट में इजाफा होना चाहिए। अगर दूध के दाम बढ़ते हैं तो इसका लाभ सीधा किसानों को मिलेगा। दूध की बढ़ती कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) को भी इस पर विचार करना चाहिए। दूध के बढ़ते दाम का फैसला किसानों के हित में होना चाहिए। डी.के. शिवकुमार ने कहा दूध की कीमतें और बढ़ानी चाहिए थीं क्योंकि हम इसे अन्य राज्यों की तुलना में कम कीमत पर बेच रहे हैं। उन्होंने दूध की कीमतों को लेकर बाकी राज्यों के साथ तुलना की।

Read More: Liquor Shop Closed: शराब प्रेमियों लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, जानें क्या है कारण 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) को विचार करना चाहिए। वर्तमान में केएमएफ को प्रति लीटर दूध पर 10 रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है। वहीं, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने स्पष्ट किया है कि नंदिनी दूध की कीमत में कोई वृद्धि नहीं होगी। प्रति पाउच 50 मिली अतिरिक्त दूध के हिसाब से 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि दूध की बढ़ती खरीद के मद्देनजर किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है।