भारत में क्लाउड, एआई के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट: नडेला

भारत में क्लाउड, एआई के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट: नडेला

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 02:22 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 02:22 PM IST

बेंगलुरु, सात जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड और कृत्रिम मेधा (एआई) बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी।

कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने मंगलवार को कहा कि भारत में जबर्दस्त तेजी है, और हम इसको लेकर उत्साहित हैं।

नडेला ने कहा, ‘‘ मैं भारत में अबतक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं, जिसमें हमने अपनी एज़्योर क्षमता का विस्तार करने के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश किया है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में काफी क्षेत्रीय विस्तार कर रही है।

भाषा निहारिका अजय

अजय