नई दिल्ली। Microsoft CEO Satya Nadella Salary Package Hike : मल्टीनेशनल अमेरिकन कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला आज पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं। सत्या नडेला ने नई नई टेक्निलक और साधनों के जरिए हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। तो वहीं अब उनकी सैलरी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हुई है। इस साल सत्या नडेला की सैलरी में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। AI क्षेत्र में कंपनी की सफलता को देखते हुए साल 2024 के लिए नडेला का सैलरी पैकेज बढ़ाकर 79.1 मिलियन यानी लगभग 8 करोड़ डॉलर कर दिया गया है। वहीं इंडियन करैंसी में इसकी तुलना की जाए तो यह 6 अरब से ज्यादा है।
Microsoft CEO Satya Nadella Salary Package Hike : बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस ग्रोथ को बढ़ाने में सत्या नडेला का अहम योगदान है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एडवांसमेंट और OpenAI में निवेश किया। इसके बाद कंपनी की स्थिति बाजार में काफी मजबूत रही। इसके बाद नडेला की स्टॉक-बेस्ड इनकम में भी इजाफा हुआ। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में इसके शेयर 31.2 फीसदी तक बढ़े हैं। स्टॉक में आई इस तेजी का श्रेय एआई को जाता है। कंपनी जेनेरेटिव AI की ओर कदम बढ़ा रहा है, जिससे कंपनी को फायदा हो रहा है।
सत्या नडेला के वेतन का लगभग 90 प्रतिशत स्टॉक अवॉर्ड से आता है। नडेला का स्टॉक अवॉर्ड पिछले वर्ष के 39 मिलियन डॉलर से बढ़कर लगभग 71 मिलियन डॉलर हो गया है। कंपनी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है और जून 2024 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान शेयरों में 31.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसमें कंपनी की AI जेनरेटिव का अहम योगदान माना जा रहा है।
हालांकि, भारी-भरकम सैलरी पैकेज होने के बावजूद नडेला ने साइबर सुरक्षा मुद्दों के कारण अपने कैश इंसेंटिव में कटौती का अनुरोध किया है। पहले नडेला को कैश इंसेंटिव के तौर पर 10.66 मिलियन डॉलर देने का फैसला किया गया था लेकिन चीनी और रूसी अभिनेताओं से जुड़ी साइबर घटनाओं के सामने आने के बाद इसे घटाकर 5.2 मिलियन डॉलर कर दिया गया है।
ईपीएफओ ने अक्टूबर में 13.41 लाख नए सदस्य जोड़े
12 hours agoतीन इकाइयों ने सेबी को 28.5 लाख रुपये का भुगतान…
13 hours ago