भारत में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री जनवरी-सितंबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 14,379 इकाई

भारत में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री जनवरी-सितंबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 14,379 इकाई

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 02:32 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 02:32 PM IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की भारत में कार बिक्री 2024 के पहले नौ महीनों में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 14,379 इकाई हो गई। यह जनवरी-सितंबर की अवधि में कंपनी का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कंपनी ने बयान में कहा, जुलाई-तिमाही में उसकी बिक्री पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 5,117 इकाई रही।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा, बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) की बिक्री में जनवरी-अप्रैल की अवधि में 800 कारों की बिक्री के साथ 84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह 2023 की इसी अवधि की तुलना में घरेलू बाजार में किसी भी अन्य लग्जरी ब्रांड की तुलना में सबसे अधिक रही। वहीं, ‘टॉप-एंड’ वाहनों की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा निहारिका अजय

अजय