मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की GLB और EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी, इतने लाख रुपए देकर ला सकते हैं घर, जानें इसकी खासियत

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की GLB और EQB इलेक्ट्रिक एसयूवीः Mercedes-Benz launches GLB and EQB electric SUVs in India

  •  
  • Publish Date - December 2, 2022 / 02:59 PM IST,
    Updated On - December 2, 2022 / 04:15 PM IST

नई दिल्ली : Mercedes-Benz launches GLB  लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को देश में दो सात सीटों वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी)- जीएलबी और ईक्यूबी पेश किए हैं। इन वाहनों की शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये से 74.5 लाख रुपये के बीच है।

Read More : फर्जी शिक्षकों की सूची जारी, परीक्षा में नहीं हुए पास फिर भी कर रहे थे नौकरी, शिक्षा जगत में मचा हड़कंप 

Mercedes-Benz launches GLB  जीबीएल श्रृंखला के तीन ट्रिम की कीमतें क्रमश:- 63.8 लाख रुपये, 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये हैं। वहीं पूर्ण इलेक्ट्रिक ईक्यूबी 300 4मैटिक की कीमत 74.5 लाख रुपये हैं। मर्सिडिज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने बयान में कहा, ‘‘ये दोनों एसयूवी बड़े परिवारों के लिए बेहतर हैं।’’

Read More : India news today in hindi 02 December: हमनें 5 लाख युवाओं को नौकरी दी… सपा की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं: सीएम योगी आदित्यनाथ 

उन्होंने कहा कि कंपनी पहली बार अपने ग्राहकों के लिए तीन संस्करण- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक को एक  साथ पेश कर रही है। पुणे स्थित कंपनी ने कहा कि उसके देशभर में 30 तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित हैं और इस महीने के अंत तक इनकी संख्या में 10 की और वृद्धि होगी।

Read More : भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री समेत ये दो दिग्गज नेता, देखें सूची