आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर 16वें वित्त आयोग के सदस्य

आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर 16वें वित्त आयोग के सदस्य

आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर 16वें वित्त आयोग के सदस्य
Modified Date: April 16, 2025 / 12:33 pm IST
Published Date: April 16, 2025 12:33 pm IST

अमरावती, 16 अप्रैल (भाषा) अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग के सदस्य 15 से 18 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

आयोग के सदस्य मंगलवार रात आंध्र प्रदेश पहुंचे जहां राज्य के वित्त मंत्री पी. केशव ने उनका स्वागत किया।

सरकारी सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सचिवालय में आयोग के समक्ष एक प्रस्तुति देंगे।

 ⁠

इसके बाद आयोग के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वे विजयवाड़ा स्थित बर्म पार्क में एक औपचारिक रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

सदस्य बृहस्पतिवार को तिरुपति जाएंगे जहां वह स्थानीय निकायों, उद्योग व व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

तिरुपति में शुक्रवार (18 अप्रैल) को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भाषा राखी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में