मेघालय विधानसभा में 1,970 करोड़ रुपये का घाटे का बजट पेश
मेघालय विधानसभा में 1,970 करोड़ रुपये का घाटे का बजट पेश
शिलांग, पांच मार्च (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,970 करोड़ रुपये का घाटे का बजट पेश किया। बजट में 10वीं पास विद्यार्थियों को 6,000 रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई।
संगमा ने राज्य विधानसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए 1,970 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह बजट मेघालय के अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 66,645 करोड़ रुपये का लगभग 2.96 प्रतिशत है। यह वर्ष 2028 तक 10 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य के अनुरूप है।
बजट दस्तावेज के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल प्राप्तियां 30,415 करोड़ रुपये अनुमानित हैं जिनमें से राजस्व प्राप्तियां 25,591 करोड़ रुपये और पूंजीगत प्राप्तियां 14,324 करोड़ रुपये हैं।
संगमा ने अगले वित्त वर्ष में कुल व्यय 30,003 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाते हुए कहा कि राजस्व व्यय 20,556 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 9,447 करोड़ रुपये रह सकता है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज भुगतान 1,347 करोड़ रुपये और पेंशन भुगतान 1,824 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री ने 10वीं पास कर आगे की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए 6,000 रुपये की छात्रवृत्ति देने की भी बजट घोषणा की। यह राशि अगले वित्त वर्ष से 80,000 से अधिक छात्रों को दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘2023-26 की अवधि के लिए वार्षिक वृद्धि दर 12.7 प्रतिशत है और हम 2028 तक 10 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल करने को लेकर निश्चित हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेघालट का अपना कर राजस्व चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 4,041 करोड़ रुपये हो गया है, जो 2017-18 के 1,450 करोड़ रुपये का लगभग तीन गुना है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



