(Meesho IPO, Image Source: IBC24)
Meesho IPO: भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Meesho अब शेयर बाजार में आने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए प्रक्रिया को तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 10 अरब डॉलर (करीब ₹85,000 करोड़) के वैल्यूएशन लक्ष्य तय किए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना अधिक है। इससे पहले कंपनी की वैल्यूएशन 2024 में एक फंडिंग राउंड के दौरान 3.9 अरब डॉलर थी।
Meesho का IPO साइज करीब 1 अरब डॉलर (लगभग ₹8,500 करोड़) हो सकता है। इसके लिए कंपनी ने पहले ही मॉर्गन स्टैनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल, और सिटी को इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के रूप में नियुक्त किया है। सूत्रों के मुताबिक, अगर योजना के अनुसार सब कुछ होता है, तो Meesho का आईपीओ Flipkart से पहले आ सकता है, जो कि अभी अपने आईपीओ की योजना बना रहा है, लेकिन इसकी समय सीमा तय नहीं हुई है।
Meesho की शुरुआत 2015 में हुई थी, और यह भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में Flipkart और Amazon जैसे दिग्गजों के मुकाबले काफी बाद में आई थी। लेकिन इसके बावजूद, छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में इसने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और दोनों दिग्गजों को चुनौती दी है। कंपनी ने लगातार अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट प्रोफाइल में सुधार किया है, जिससे इसकी वैल्यूएशन में तेजी आई है।
सूत्रों के मुताबिक, Meesho ने अपने आईपीओ के लिए JP Morgan को भी जल्द ही इनवेस्टमेंट एडवाइजर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी अगले कुछ हफ्तों में SEBI (शेयर बाजार रेगुलेटर) के पास अपना आईपीओ आवेदन जमा कर सकती है और इसकी लिस्टिंग सितंबर- अक्टूबर (दिवाली के आसपास) तक हो सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।