मीशो ने वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में 40 प्रतिशत वृद्धि का दावा किया

मीशो ने वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में 40 प्रतिशत वृद्धि का दावा किया

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 10:23 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी का दावा है कि 10 दिनों तक चलने वाले ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 2024’ के दौरान 145 करोड़ ग्राहक आए।

मीशो में उपयोगकर्ता वृद्धि के महाप्रबंधक मिलन परतानी ने कहा कि इस साल हमारी सेल के दौरान ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

उन्होंने बताया कि मीशो के लगभग तीन करोड़ ऐप डाउनलोड हुए है और नए ई-कॉमर्स उपयोगकर्ताओं में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय