ट्रंप के शुल्क के जवाब में उपाय एक अप्रैल से होंगे लागू: यूरोपीय संघ

ट्रंप के शुल्क के जवाब में उपाय एक अप्रैल से होंगे लागू: यूरोपीय संघ

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 12:05 PM IST

ब्रसेल्स, 12 मार्च (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) ने बुधवार को अमेरिकी शुल्क के खिलाफ अपने स्वयं के जवाबी उपायों की घोषणा की। ईयू ने कहा कि ये उपाय एक अप्रैल से लागू होंगे। ट्रंप प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर सभी इस्पात और एल्यूमीनियम आयातों पर शुल्क बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक बयान में कहा, “चूंकि अमेरिका 28 अरब डॉलर के शुल्क लगा रहा है, इसलिए हम 26 अरब यूरो (28 अरब डॉलर) के जवाबी उपायों के साथ जवाब दे रहे हैं।”

आयोग 27 सदस्य देशों की ओर से व्यापार और वाणिज्यिक विवादों का प्रबंधन करता है।

वॉन डेर लेयेन ने कहा, “हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहेंगे। हमारा दृढ़ विश्वास है कि भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्थाओं पर शुल्क का बोझ डालना हमारे साझा हित में नहीं है।”

आयोग ने कहा कि इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर भी इसका असर पड़ेगा, लेकिन कपड़ा, चमड़े के सामान, घरेलू उपकरण, घरेलू उपकरण प्लास्टिक और लकड़ी पर भी इसका असर पड़ेगा। कृषि उत्पादों पर भी इसका असर पड़ेगा – जिसमें पोल्ट्री (मुर्गी पालन), बीफ, कुछ समुद्री भोजन, अखरोट, अंडे, चीनी और सब्जियां शामिल हैं।

एपी अनुराग

अनुराग