मैकिंजी संघीय जांच से बचने को 65 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी

मैकिंजी संघीय जांच से बचने को 65 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 10:18 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 10:18 PM IST

वाशिंगटन, 13 दिसंबर (एपी) अमेरिकी सलाहकार फर्म मैकिंजी एंड कंपनी ने दवा कंपनी पर्ड्यू फार्मा के लिए किए गए कार्यों की संघीय जांच से बचने के लिए 65 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है।

वर्जीनिया में शुक्रवार को अदालत में दायर दस्तावेजों से यह जानकारी मिली। इसके मुताबिक, अमेरिकी न्याय विभाग के साथ हुए समझौते के तहत मैकिंजी आपराधिक आरोपों पर अभियोजन से बच जाएगी।

हालांकि इस राहत के लिए मैकिंजी को इस राशि का भुगतान करना होगा और पांच साल के लिए नियंत्रित पदार्थों की बिक्री, विपणन या प्रचार बंद करने जैसी शर्तों का पालन भी करना होगा।

मैकिंजी के प्रतिनिधियों ने इस समझौते के बारे में टिप्पणी के लिए फोन कॉल और ईमेल संदेशों का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।

न्यायालय में दाखिल दस्तावेजों में कहा गया है कि पर्ड्यू ने ऑक्सीकॉन्टिन दवा समेत कई उत्पादों से राजस्व बढ़ाने के तरीकों के लिए मैकिंजी को 15 वर्षों में 9.3 करोड़ डॉलर से अधिक का भुगतान किया।

परामर्शदाता कंपनी ने संघीय नियमों को अनुकूल बनाने को लेकर पर्ड्यू की मदद करने की भी कोशिश की।

एपी प्रेम रमण

रमण