पंजाब से तेज अनाज निकासी के लिए सबसे ज्यादा रेल रैक दिए : केंद्र

पंजाब से तेज अनाज निकासी के लिए सबसे ज्यादा रेल रैक दिए : केंद्र

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 07:04 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 07:04 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) केंद्र ने बुधवार को कहा कि उसने पंजाब को मौजूदा चावल के स्टॉक की तेजी से निकासी के लिए अधिकतम रेल रैक आवंटित करने को माहवार योजना प्रदान की है, क्योंकि यह राज्य ताजा धान की खरीद को प्रभावित करने वाली भंडारण बाधाओं से जूझ रहा है।

पंजाब, जिसके पास वर्तमान में 130 लाख टन चावल है, लॉजिस्टिक्स बाधाओं का सामना कर रहा है। इसका लक्ष्य चालू मौसम में 124 लाख टन चावल खरीद करना है।

अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से 32 लाख टन धान खरीदा जा चुका है।

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खरीद में देरी पर चिंताओं को हल करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्टॉक की निकासी के लिए पंजाब और हरियाणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार के साथ एक विस्तृत जगह-निर्माण रणनीति साझा की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्थान बनाने के लिए पंजाब सरकार को एक विस्तृत योजना दी है। …सबसे ज्यादा रैक उपलब्ध कराए गए हैं…।’’

मंत्री ने चालू विपणन सत्र के दौरान पंजाब से 185 लाख टन धान (जो 124 लाख टन चावल के बराबर है) खरीदने की केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराई।

जोशी ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने उन्हें (पंजाब को) स्पष्ट कर दिया है कि हम समय पर प्रतिबद्ध मात्रा में खरीद करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया है।

खरीद सत्र एक अक्टूबर से शुरू हुआ, जिसमें केंद्र मौजूदा भंडारण बाधाओं को नई फसल की आवक के साथ संतुलित करने के लिए काम कर रहा है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय