मारुति सुजुकी ‘ईविटारा’ के साथ व्यापक चार्जिंग अवसंरचना पेश करेगी

मारुति सुजुकी 'ईविटारा' के साथ व्यापक चार्जिंग अवसंरचना पेश करेगी

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 04:04 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 04:04 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में अपनी पहली पेशकश ‘ईविटारा’ के साथ ही चार्जिंग स्टेशन और होम चार्जिंग समाधानों के साथ एक व्यापक ईवी अवसंरचना लेकर आएगी।

कंपनी की योजना अगले महीने होने वाले ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में विनिर्माण के लिए तैयार ईविटारा को प्रदर्शित करने की है।

ईविटारा दुनिया के लिए भारत में निर्मित एक वैश्विक मॉडल है जिसका हाल ही में इटली के मिलान में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अनावरण किया था।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो बनर्जी ने एक बयान में कहा, ”दशकों की वाहन विनिर्माण विशेषज्ञता के साथ हमने उन्नत इलेक्ट्रिक तकनीक को ग्राहकों के हित के साथ जोड़ा है, ताकि वास्तव में कुछ परिवर्तनकारी पेशकश की जा सके।”

उन्होंने कहा कि कंपनी का हमेशा से मानना ​​रहा है कि ईवी को बढ़ावा देने के लिए एक समग्र परिवेश बनाने की जरूरत है।

बनर्जी ने कहा, ”ईवी को अपनाने में एक महत्वपूर्ण बाधा सुविधाजनक चार्जिंग की कमी है। इस मुद्दे से निपटने के लिए, हम ईविटारा के साथ ही एक विश्वसनीय और व्यापक ईवी तंत्र पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा कि इसमें होम चार्जिंग समाधान के साथ ही मारुति सुजुकी डीलरशिप और सर्विस सेंटर पर उपलब्ध तेज चार्जिंग की सुविधा का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क शामिल होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य ईवी को ग्राहकों के लिए सुलभ, सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम