नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के बीच अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव डालना अनिवार्य हो गया है।’’
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, ‘‘सितंबर 2021 में सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की योजना बनाई गई है।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए राहत मांगने वाले एक्स…
10 hours agoकिताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
12 hours ago