नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया लि. (एमएसआईएल) ने सुनील कक्कड़ को अतिरिक्त निदेशक और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। यह मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन द्वारा अपने निदेशक मंडल में घरेलू कंपनी के भारतीय कर्मचारी को नामित किए जाने का पहला उदाहरण है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 26 मार्च, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में सुनील कक्कड़ को अतिरिक्त निदेशक और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी। उन्हें एक अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2028 तक तीन साल की अवधि के लिए निदेशक (कॉरपोरेट योजना) के रूप में नामित किया गया है।
उनकी नियुक्ति के बाद, मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड में छह जापानी और छह भारतीय होंगे, जो सुजुकी के निर्णय लेने वाले परिवेश में भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। वह मारुति सुजुकी के पहले भारतीय कर्मचारी हैं जिन्हें सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) द्वारा नामित किया गया है।
कक्कड़ के पास कंपनी में 35 साल से अधिक का अनुभव है और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के रूप में, वह वर्तमान में कॉरपोरेट योजना प्रभाग की अगुवाई करते हैं। वह कार्यकारी समिति के एक प्रमुख सदस्य हैं और कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रूपरेखा तैयार करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह संगठन को और अधिक चुस्त और भविष्य के लिए तैयार करने के लिए पुनर्गठन पहल कर रहे हैं। मारुति सुजुकी में अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला खंड के प्रमुख और गुरुग्राम के उत्पादन परिचालन में संयंत्र प्रमुख के रूप में काम किया है।
उन्होंने कुछ सबसे रणनीतिक परियोजनाओं के लिए आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने और गहन स्थानीयकरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से स्नातक कक्कड़ ने एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए भी किया है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण