बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 438.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 438.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 07:23 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 07:23 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बृहस्पतिवार को 438.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में तेजी के सिलसिले के बीच बृहस्पतिवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 79,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

लगातार चौथे दिन तेजी के साथ, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72 प्रतिशत उछलकर 79,243.18 के नए शिखर पर पहुंच गया।

दिन के दौरान, यह 721.78 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79,396.03 के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंचा था।

पिछले चार कारोबारी दिनों में, बीएसई सूचकांक 2,033.28 अंक या 2.63 प्रतिशत चढ़ा है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,38,41,960.73 करोड़ रुपये (5,250 अरब अमेरिकी डॉलर) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति में 3.93 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

भाषा राजेश अजय

अजय