मणिपुर में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता जनवरी से सात प्रतिशत बढ़ेगा

मणिपुर में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता जनवरी से सात प्रतिशत बढ़ेगा

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 10:19 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 10:19 PM IST

इंफाल, 31 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) जनवरी, 2025 से सात प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। इस वृद्धि के साथ डीए 39 प्रतिशत हो जाएगा।

सिंह ने उद्यमियों को समर्थन देने से लेकर स्टार्टअप उपक्रमों तक कई मौजूदा सरकारी पहलों के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमिता सहायता योजना के तहत 426 आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को बिना किसी गारंटी के ऋण दिया है।

इस कार्यक्रम के तहत, सरकार जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों को 50,000 रुपये का कर्ज बिना किसी गारंटी के दे रही है।

उन्होंने कहा, ”अब तक, लगभग सात स्टार्टअप की पहचान की गई है और वे 432 विस्थापित लोगों को रोजगार देने के लिए तैयार हैं।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि करीब 500 युवाओं को एयर इंडिया और इंडिगो में विमान चालक दल के सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए दिल्ली में आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण