पूर्वोत्तर में सबसे अधिक एमएसएमई इकाइयां मणिपुर में: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

पूर्वोत्तर में सबसे अधिक एमएसएमई इकाइयां मणिपुर में: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 10:42 AM IST

(फाइल फोटो के साथ)

इंफाल, 17 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में मणिपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के व्यवसाय पंजीकरण की संख्या सबसे अधिक है।

सिंह ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय की 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य ने 2015 और 2019 के बीच 12,438 एमएसएमई व्यवसाय पंजीकृत किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र ‘नए भारत का विकास इंजन’ बनने के लिए तैयार है।

मणिपुर के लोगों के अत्यधिक उद्यमशील होने की बात पर जोर देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ केवल इस राज्य में 2015 और 2019 के बीच 12,438 एमएसएमई व्यवसाय हैं, जो पूर्वोत्तर में सबसे अधिक है। इनमें से 50 प्रतिशत व्यवसाय महिलाओं के स्वामित्व में हैं।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या में मणिपुर की हिस्सेदारी 0.2 प्रतिशत है, जबकि एमएसएमई कारोबार में राज्य की हिस्सेदारी 0.3 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका

निहारिका